पंजाब सरकार कच्चे इंस्ट्रक्टर को जल्द पक्का करके जल्द नोटिफिकेशन जारी करे:ऑल पंजाब CITS/ DST कॉन्ट्रैक्ट यूनियन!

    0
    99
      • Google+

    जालंधर :- (रामपाल) यूनियन के मेंबरों ने बताया के हम संपूर्ण पंजाब में जितनी भी उद्योगिक परशिक्षण संस्थाएं है उस में DST अनुदेशक के तौर पर काम कर रहे है । हम काफी समय से अपनी सेवाए उद्योजिक प्रशिक्षण विभाग को दे रहे है । मगर अब सरकार पंजाब में अनुदेशक की बहाली करने जा रही है जिस में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर की 845 पोस्ट शामल है पर आप को बताना चाहते है के इन पोस्टों पर पहले ही काफी देर से अनुदेशक काम कर रहे है जो अपनी बनती योगिता CITS भी पूरी करते है जो के DGT नई दिल्ली द्वारा अनुदेशक की बहाली के लिए जरूरी योगिता है और हमे संस्थानों में काम करने का अनुभव भी है । इस मामले के संबंध में हम सभी तकनीकी शिक्षा विभाग के मुख दफ्तर भी बहुत बार जा चुके है और डायरेक्टर साहिब और प्रिंसिपल सेक्ट्री साहिब से भी इस मसले में वार्तालाप की है पर उन्होंने खुद कुश करने की बजाए कहा के यह काम सरकार का है आप मुख मंत्री भगवंत मान जी से मिले । हमने बहुत बार मंत्री भगवंत मान जी से भी मिलने की कोशिश की पत्रों के जरिए बेनती की पर अन की तरफ से भी हमे कोई मिलने जा मीटिंग के लिए समय नहीं दिया गया है । अब हम आप पेपर की मध्यम से मंत्री भगवंत मान जी से अनुरोध करते है के किरपा आप इन पोस्ट का नोटिफिकेशन होने से पहले जो संस्थानों में कच्चे तौर पर इंस्ट्रक्टर काम कर रहे है उन्हें विभाग के अधीन करो फिर नोटिफिकेशन दो क्युकी अगर आप ऐसा करते है तो बहुत से साथियों का भविष्य निखर जाएगा और अगर आप हमे विभाग अधीन नहीं करते है तो हमारा भविष्य अंधकार में चला जायेगा क्युकी इन्ही पोस्ट पर काम करते बहुत से साथी अपनी आयु सीमा पार कर गए है आखिरी में हमारी यूनियन आप के पेपर की मदत से सरकार भगवंत मान जी से अनुरोध करती है के आप नोटिफिकेशन से पहले हमे कोई पॉलिसी बना कर विभाग के अधीन कर अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो यूनियन आने वाले समय में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी । यह सभी सूचना देते वक्त यूनियन के प्रधान संदीप सिंह , अप प्रधान सिमरनजीत सिंह फिरोजपुर , परदीप सिंह , मनजिंदर सिंह , और यूनियन के सभी साथी मौजूद थे ।

    LEAVE A REPLY