जालंधऱ (अंकित भास्कर ): महानगर के अर्बन इस्टेट फेज -2 से बड़ी ख़बर सामने आई है। स्पार्कल यूनिसेक्स सेलून एंड एकेडमी में पुलिस ने रेड कर मौके से 2 लड़के और 2 ही लड़कियों को काबू किया है। हालांकि पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वहां पर देह व्यापार का धंधा चलता था या नहीं। पुलिस आरोपियों को काबू कर उनसे पूछताछ के लिए उन्हें थाने ले गई।
सीआईए स्टाफ के इस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अर्बन एस्टेट फेज-2 में सैलून और एकेडमी की आढ़ देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
सूचना मिलने के उन्होंने अपने साथ थाना 7 नंबर की पुलिस को साथ लिया और उक्त सैलून में छापेमारी कर दो लड़कों और 2 लड़कियों को काबू किया। मौके से स्पा सेंटर का रिकार्ड चैक कर डीवीआर वह अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी चैक किए जा रहे है। मामले की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।