जय माता चिन्तपूर्णी नौजवान सभा एवं चौहाल डैम लंगर कमेटी अमरीक नगर रजि: ने 12 वें वार्षिक लंगर हेतु न्यूज़ 24 पंजाब के चीफ एडिटर और डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पी.आर.ओ धर्मेन्द्र सौंधी को चुनरी पहना कर दिया निमंत्रण

0
86

जय माता चिन्तपूर्णी नौजवान सभा एवं चौहाल डैम लंगर कमेटी अमरीक नगर रजि: ने 12 वें वार्षिक लंगर हेतु न्यूज़ 24 पंजाब के चीफ एडिटर और डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पी.आर.ओ धर्मेन्द्र सौंधी को चुनरी पहना कर दिया निमंत्रण

31 जुलाई से 2 अगस्त तक चौहाल डैम पर लगेगा विशाल लंगर

जालंधर ( ) जय माता चिन्तपूर्णी नौजवान सभा एवं चौहाल डैम लंगर कमेटी अमरीक नगर (रजि:) की और से 12वां विशाल लंगर 31 जुलाई से 2 अगस्त तक विशाल लंगर लगाया जा रहा है। इस लंगर में जालन्धर से न्यूज़ 24 पंजाब के चीफ एडिटर और डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पी आर ओ धर्मेन्द्र सौंधी को सभी कमेटी मेंबर ने चुनरी पहनाकर निमंत्रण पत्र दिया। इस अवसर पर उनके साथ प्रधान सुदेश कुमार,सोहन लाल,साबी बावा,विशाल शर्मा,नीपू शर्मा,मनू रंधावा, हैप्पी सिंह, शिवम् कश्यप,निकका कश्यप,राजू कश्यप,दीपू बावा,गोरु कश्यप, गुरचरण सिंह जश्नदीप सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो भी दानी सज्जन इस लंगर में सहयोग करना चाहते हैं वह नीचे लिखे नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 99155-13678, 98152-23913

LEAVE A REPLY