बैंक ऑफ बड़ौदा मॉडल टाऊन शाखा  जालंधर की तरफ से अपने फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य पर सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद में पंखे तथा स्टेशनरी भेंट की

0
103

बैंक ऑफ बड़ौदा मॉडल टाऊन शाखा  जालंधर की तरफ से अपने फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य पर सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद में पंखे तथा स्टेशनरी भेंट की
जालंधर (ब्यूरो): आज 20 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा की मॉडल टाऊन शाखा जालंधर की तरफ से अपने फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य पर सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद में  बच्चों के लिए पंखे तथा स्टेशनरी भेंट की गई। बैंक मैनेजर इंदरजीत सिंह  तथा ज्वाइंट मैनेजर साहिल खुराना ने कहा कि बच्चों की जरूरतों को देखते हुए बैंक की  तरफ से पंखे तथा स्टेशनरी दी गई हैं। इस मौके पर मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी तथा अध्यापक संजीव कपूर ने बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया

  • Google+

 जिन्होंने बच्चों  के लिए पंखे तथा स्टेशनरी दी। I इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर इंदरजीत सिंह तथा साहिल खुराना के इलावा मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी, अध्यापक संजीव कपूर के इलावा अध्यापिका ज्योती, तेजिंद्र अरोड़ा, सविता, अनीता, सुनीता, पूनम, पूजा के इलावा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY