शिव मन्दिर जैमल नगर में केक काट कर जन्माष्टमी मनाई गई
- Google+
- Google+
- Google+
जालन्धर (हरीश शर्मा)
शिव मंदिर जैमल नगर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा से मनाया गया। सर्वप्रथम नव ग्रह पूजन किया गया एवंज्योतिप्रज्जवलित कीगई। तदुपरांत मन्दिर महिला मण्डली ने संकीर्तन किया। नंद के आनंद भयों जय कन्हैयालाल की भजन गाकर रात्रि 12 बजे सबको बधाईयाँ दी गई। इस अवसर पर भगवान लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया। मन्दिर के संचालक पंडित संदीप शर्मा सोनू ने केक काट कर सभी को जन्माष्टमी की बधाईयाँ दी गई और सब की मंगलकामना की प्रर्थना की। इस अवसर पर नरेश शर्मा कपिल यादव राजिंदर यादव कृष्णा देवी सुनीता पिंकी कविता प्रदीप शर्मा तथा बड़ी संख्या ने भाग लिया। आरती के बाद चरणामृत तथा प्रसाद वितरित किया गया
Post Views: 22