इस मंदिर में किया गया शनि अमावस्या का आयोजन

0
99

रिफलेक्शन ब्यूरो :जालंधर( राजीव भास्कर)

  • Google+

 

  1. आज शनिचरी अमावस्या के पावन अवसर पर शनिकृपा मूर्ति मंदिर में शनि अमावस्या का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया जिसमें सुबह हवन यज्ञ करके सभी ने शनि देव महाराज जी के नाम का आवाहन किया और उसके बाद श्री हरीश जैन जी ने शनि देव महाराज की अष्ट भोग और 56 भोग लगाकर शनि देव महाराज का पूजन किया इस मौके पर दोपहर में दीपक सोडी और उनकी मंडली के द्वारा गोगाजी का भजन डोरू के साथ किया गया

 

इस उपलक्ष में लंगर सुबह से लेकर रात तक चलता रहा रात 8:00 बजे शनि देव महाराज जी के भजनों का आयोजन हुआ जिसने शहर के विभिन्न गायकों ने शनि महाराज का भजन गायन किया और उसके बाद आरती की गई इस मौके पर ईशु जी महाराज ने बताया शनिचरी अमावस्या का यह जो दिन शनि महाराज और उनके भक्तों के लिए वह खास होता है इस दिन शनि महाराज जी की विशेष पूजन अर्चन किया जाता है और उन्होंने आए हुए सभी भक्तों का सनी मंदिर की आने पर हार्दिक स्वागत किया सभी के भले की कामना की

LEAVE A REPLY