एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया जालंधर ईकाई की मीटिंग बड़े मुद्दो पर विचार विमर्श के साथ हुई संपन्न
- जालंधर (ब्यूरो): एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया की पहली मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष (ए.सी.बी.आई) सरदार मनदीप सिंह गिल के दिशा निर्देश अनुसार आज महावीर मार्ग माडल टाउन जालंधर में चेयरमैन स.कवरदीप सिंह भाटिया तथा प्रेसिडेंट स.अनूप सिंह की अध्यक्षता में पहली मीटिंग सम्पन हुई ।
यह मीटिंग विशेष मुद्दो को लेकर की गई। उपस्थित सभी मेंबरों ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक जुट होकर प्रशासन का साथ देने की शपथ ली। “ना गलत करेगे ना गलत सहेंगे” इस नारे पर आगे बड़ने और इसी के साथ समाज सेवा में भी आगे बढ़ने का प्रण करते हुए गरीब लड़कियों की शादी, विकलांगो की मदद, तथा गरीब छात्रों की हर संभव मदद करने का प्रण लिया।
इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की अगर कोई भी व्यक्ति आपसे रिशवत मांगता हैं तो उसकी सूचना प्रशासन या हमें दे। आज की इस मीटिंग मे एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया में शामिल हुए नए सदस्यों को सदस्यता पहचान पत्र दिए गए।
इस मीटिंग में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तथा पंजाब रिफ्लेक्शन समाचार पत्र की मुख्य संपादक श्रीमती नीतू कपूर, संजीव कपूर (स्टेट मीडिया इचार्ज), नितिन विरमानी,(डायरेक्टर),
रूही (वूमेन सैल),जसप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, सुमित सहदेव, मुख्तियार सिंह, राघव शर्मा, राहुल, गौरव, रिकी, लक्की श्याम, जसकरण सिंह तथा (ए.सी.बी.आई) के अन्य सदस्य मौजूद थे।