थाना कुलगढ़ी के एस एच ओ रूपिंदर पाल सिंह 70 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
80

 

  • Google+

फिरोजपुर (रमन) 

पंजाब सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजीलेंस की टीम ने एसएचओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजीलेंस की टीम ने थाना कुलगड़ी के एसएचओ रूपिंदरपाल सिंह को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए विजीलेंस के अधिकारी ने बताया कि एचएचओ ने थाने में दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता की मदद करने के बदले पहले 70 हजार रुपए लिए, फिर 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।  

थाना विजिलेंस फिरोजपुर ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता गगनदीप सिंह गांव कासु बेगू, जिला फिरोजपुर ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर थाना कुलगड़ी के एसएचओ रुपिंदरपाल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच में पता चला कि कुलगड़ी थाने में गांव कासुबेगु निवासी मेजर सिंह व गगनदीप के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उस मामले की जांच एसएचओ रुपिंदर पाल सिंह कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में उनकी मदद के लिए 70 हजार रुपये लिए थे। इसके बावजूद वह 80 हजार रुपये और मांग रहा था।

LEAVE A REPLY