दर्दनाक हादसा सड़क हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत

0
66

  • Google+

अमृतसर ( राजेश ) 

बल्लरवाल गांव के पास बीती रात दर्दनाक हादसा होना का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बाइक पर ससुराल घर से वापिस घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक बोलेरो कार ने उन्हें कुचल दिया। मृतक माता-पिता के साथ उनका 5 साल का लड़का और 7 साल की लड़की शामिल है। घटना अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत आते गांव सरंगदेव की है। मृतक के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुरजीत सिंह हलवाई का काम करता है।

बीती रात गांव भिंडियां में उसके साले की शादी थी। शादी से रात के समय वह, पत्नी व दो बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सरंगदेव स्थित घर की तरफ आ रहे थे। उनके गांव में अवैध रेत का कारोबार चलता है। रेत लाद कर भारी वाहन तेजी से निकलते हैं। बीती रात भी रेत लेकर निकली बोलेरो कार ने उनके भाई के बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में सुरजीत के अलावा उसकी पत्नी संतोख कौर, सोनू और प्रीत की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY