सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद में मनाया गया बाल दिवस

0
90

सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद में मनाया गया बाल दिवस

  • Google+


जालंधर (सचिन ) पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्म दिन को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता हैं। भारत के पहले प्रधानमंत्री जी को बच्चों से बहुत प्रेम था वह कहते थे कि मेरे जन्म दिन को बच्चों के साथ मिलझूल के मनाया जाए। इसी के अंतर्गत सरकारी दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए आज 14 नवंबर को सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद में बड़ी ही बढ़िया तरीके से बाल मेले का आयोजन किया गया इस मौके पर बच्चे बहुत सुंदर ढंग से विभिन्न विभिन्न पोशाकों में तैयार हो कर आए थे।

  • Google+

बच्चों ने बहुत सुंदर तरीके से गीत, कविता ,डांस प्रस्तुत किया। बच्चों के सुंदर लिखाई के मुकाबले भी हुए। सभी बच्चों को मिठाई  तथा विजेता बच्चों को ईनाम भी दिए गए। इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका द्वारा बच्चों के द्वारा बनाई गई स्कूल मैगजीन  “नीकिया रीझा” जारी की गई जिस में बच्चो के द्वारा तैयार की गई तस्वीरों, तथा लेखों इत्यादि को पेश किया गया। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के इलावा बच्चो के माता पिता तथा समाज के काफ़ी लोग उपस्थित थे।  स्कूल मुख्य अध्यापिका रजनी ने सरकारी स्कूलों मे मिल रही सुविधा इत्यादि के बारे मे बतलाया। उन्होंने ने लोगों से साल 2023/24 के लिए नए दाखले शुरू हैं के बारे मे बतलाया। उन्होंने लोगों को अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों मे दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर अध्यापक संजीव कपूर के इलावा अध्यापिका ज्योति पाल, तेजिंदर अरोड़ा, अनीता, सविता, पूनम, सुनीता , पूजा तथा स्कूल के अन्य स्टाफ उपस्तिथ था।

LEAVE A REPLY