66 वी खेल बैडमिटन लड़कियां अंडर – 17 के खेलों का हुआ आगाज

0
96

जालंधर
जालंधर (सचिन शर्मा):
आज 66 वा खेल बैडमिटन लड़कियां अंडर – 17 के खेलों का आगाज 23- 11-2022 को डी . ई ओ सर श्री गुरुचरण सिंह जी, डिप्टी डी ई ओ श्री राजीव जोशी जी, डी एम स्पोर्ट्स श्री इकबाल सिंह रंधावा जी, ऑब्जर सुरेश कुमार जी, मौजूद रहे

  • Google+

ये कार्यक्रम श्री राजीव हांडा जी व हरवेंद्र पाल (कनवेनेर) की देख रेख में सन राइजर बैडमिटन एकेडमी एच एम वी कॉलेज जालंधर में आयोजित हो रहे हैं ।

  • Google+

इन खेलों में पंजाब के 23 जिलों की टीमों ने भाग लिया है

  • Google+

जिनका फाइनल परिणाम 24-11-2022को प्राप्त होगा। इस मौके पर श्री इकबाल सिंह रंधावा जी ने विशेस रूप से अपने सुविचार साझा किया।

LEAVE A REPLY