Shocking News अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की लाश फंदे से लटकती हुई मिली

0
66

 

  • Google+

टीवी उद्योग की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की लाश फंदे से लटकती हुई मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। लाश उसी सेट पर मिली है, जहाँ तुनिशा एक सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। टीवी इंडस्ट्री में तुनिशा की पहचान ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ के जरिये बनी थी। ये मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है क्योंकि शव मिलने से पांच घंटे पहले ही तुनिशा ने एक अच्छे मूड का इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। तुनिशा की आयु महज बीस साल थी।

जानकारी आ रही है कि शनिवार को तुनिशा शर्मा वसई के एक स्टूडियो में एक सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। वे यहाँ अपने शॉट के लिए मैकअप करा रही थीं। इसके बाद वे उठकर अपने को-एक्टर शिजान के मेकअप रुम में चली गईं। इसके कुछ देर बाद शिजान अपना शॉट देकर रुम की ओर गए। रुम का दरवाज़ा कई बार बजाने के बाद भी नहीं खोला गया।

LEAVE A REPLY