जालंधरः शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने उपचुनाव में BJP को समर्थन देने का किया ऐलान

0
118

(पंजाब रिफ्लैक्शन) चंडीगढ़:

लोकसभा उप चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जालंधर में डेरा लगाकर बैठी हुई है। इस दौरान सभी पार्टियों में जोड़-तोड़ चल रही है। हाल ही में सुखदेव सिंह ढींडसा की भाजपा के साथ मीटिंग हुई थी। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ भी कहने से गुरेज रखा था। आज शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के मोहाली स्थित मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक हुई। जिसमें पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र जालंधर में उपचुनाव को लेकर खुली चर्चा की। इस दौरान मौजूद नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब और खासकर सिखों के कई जटिल मसलों का फिलहाल समाधान नहीं हो पा रहा है।

जिससे राज्य और खासकर सिख समुदाय को समाधान नहीं मिल पा रहा है, राज्य को भारी नुकसान हो रहा है और पंजाब सरकार पिछले एक महीने से बिना किसी आरोप के सिख युवकों को गिरफ्तार कर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है और निर्दोष सिख नेताओं और युवाओं पर NSA लगा कर उन्हें सम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कर दिया गया है। जो असंवैधानिक है। बैठक में इस बात पर भी अफ़सोस जताया गया कि 14 अप्रैल को खालसा के जन्म दिवस बैसाखी के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर, तख्त श्री दमदमा साहिब वहीं तख्त श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब सरकार के निर्देश पर पुलिस ने तीर्थयात्रियों की तलाशी लेकर उन्हें जलील किया गया और पुलिस ने श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर का घेराव तत्काल समाप्त करने की मांग की।

LEAVE A REPLY