पिहोवा में पृथू वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पृथुदक पार्क में  मनाया गया लोहड़ी पर्व

0
51

 

  • Google+
  • Google+

(पंजाब रिफ्लैक्शन न्यूज़) 13 जनवरी 2024 (अतुल) पृथू वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पृथुदक पार्क में  मनाए गए लोहड़ी पर्व पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया । एक और मंच पर कलाकार अपने प्रस्तुति दे रहे थे तो दूसरी ओर पंडाल में दर्शक भी झूम रहे थे । समारोह का शुभारंभ यूएसऐ से आए गरीब सिंह काली ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार व हमारे स्नेह, एकता व खुशी का प्रतीक है। इस पर्व त्योहार पर सभी एकत्रित होते हैं तथा खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं ।अमीर गरीब का पूरा भेदभाव ही समाप्त हो जाता है तथा सर्द ऋतु के समाप्त होने की भी खुशी इस त्यौहार में मनाई जाती है। वहीं समारोह में अध्यक्षता करते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि त्योहार हमारे को जीने की राह दिखाते हैं, आपसी तालमेल खुशी व मिलन ही इन त्योहारों का असली मकसद है क्योंकि त्यौहार व पर्वों पर हम अपना मनमुटाव भूल कर गले मिल जाते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी के बारे में भी लोगों को बताया तथा जीवन का सफलता का एक लक्ष्य भी दिया। समारोह  में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ अन्य कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। ढोल धमाका के साथ दर्शक व आयोजक भी जमकर नाचे। इस मौके पर मुख्य अतिथि गरीब सिंह काली ने मूंगफली रेवड़ी समोसे चाय इत्यादि बाट कर लोहड़ी पर्व मनाया । समारोह में पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि समिति प्रधान रोहित शर्मा पार्षद जयपाल कौशिक पूर्व पार्षद योगेश लकी रिकी शर्मा वरुण अत्री रविकांत विकी युधिष्ठिर बहल सहित नगर के पार्षद व गण मान्य

LEAVE A REPLY