कैलाश धाम में मनाया गया मकर संक्रान्ति महोत्सव

0
54

  • Google+

माघ मास में किए गए दान का पुण्य का कभी नाश नही होता: बाबा कैलाश नाथ

(पंजाब रिफ्लैक्शन)जालंधर,हरीश शर्मा

मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ कैलाश धाम मुहल्ला बानिया बस्ती शेख जालन्धर में मनाए गए मकर संक्रांति महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए माता शशि किरण शर्मा ने कहा माघ मास बहुत ही पवित्र मास है इस मास में श्रद्धा भाव से किए हुए दान की महत्ता बारे बताया और इस मास में जो भी दान पुण्य करते हैं उससे विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं कैलाश धाम के परमाध्यक्ष श्री 108 सिद्ध बाबा कैलाश नाथ जी ने कहा माघ मास में विशेष कर तिल और गुड़ के दान का विशेष महत्व है माघ मास में किए गए स्नान-दान के पुण्य का कभी नाश नही होता महोत्सव के मुख्यअतिथि श्री मुनीष शर्मा व सुमन शर्मा ने हवन यज्ञ किया तथा बताया हवन यज्ञ करने से मन को शांति तथा घर में सुख समृद्धि की प्राप्ती होती है हवन यज्ञ में 108 गायत्री की आहुतियां डाली गई विशेष अतिथि के रूप में राजेश शर्मा, रमण खुल्लर, अशोक अरोड़ा, प्रदीप गोयल, ईशांत कुमारी, वंशिका, राजरानी, साक्षी भट्टी, पवन महाजन ने शिरकत की कालाराम कलयुगी, भगत सुरेश कुमार ने संकीर्तन किया तथा विशाल लंगर का आयोजन किया। राजन बाबा जी ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी

LEAVE A REPLY