कपूर कॉमर्स क्लासेज में 10+1, तथा 10+2 के इकोनॉमिक्स विषय का पहला बैच 11 अप्रैल 2024 दिन वीरवार को शुरु

0
52

जालंधर (ब्यूरो) जालंधर शहर के पक्का बाग स्थित प्रसिद्द संस्था कपूर कॉमर्स क्लासेस में 10+1 तथा 10+2 के इकोनॉमिक्स विषय का पहला बैच का शुभारंभ 09/04/2024 दिन वीरवार को शुरू होगा। संस्था के मुख्य संचालक प्रो. एस . के. कपूर ने हमारे पत्रकार से खास बातचीत करते हुए बताया कि हमारी यहां 10+1 से लेकर सी ए तक के सभी विषय पढ़ाए जाते है 10+1,10+2के विद्यार्थियों को अकाउंट्स ,इकोनॉमिक्स के साथ बिज़नेस स्टडीज भी करवाई जाती हैं। प्रो कपूर ने कहा हमारे विद्यार्थी हर साल बोर्ड/यूनिवर्सिटीज एग्जाम में शानदार प्रदर्शन करते हैं। शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा कमजोर अर्थिक वर्ग के विद्यार्थियों को विशेष रियाते दी जाती हैं । उन्होंने ने कहा हमारी एक सैंटर बस्ती बावा खेल में भी हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी 9815015941, 8872004279 पर कॉल करके अधिक जानकारी लें सकता हैं।

LEAVE A REPLY