एच.एम.वी. ने मनाया नेशनल स्पेस डे

0
19
नेशनल स्पेस डे

जालंधर 22 अगस्त (सुनील कपूर)- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी फिजिक्स विभाग के चंद्रयान विपनेट क्लब की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत नेशनल स्पेस डे के अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष नेशनल स्पेस डे की थीम टचिंग लाइव्स वाइल टचिंग द मून है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को दूसरों की उपलब्धियों के बारे में बताना तथा स्पेस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था। फिजिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. सलोनी शर्मा तथा चंद्रयान विपनेट क्लब के इंचार्ज श्री सुशील कुमार ने डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, साइंस फैकल्टी इंचार्ज श्रीमती दीपशिखा व डीन इनोवेशन एवं रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया।

डॉ. सलोनी शर्मा ने छात्राओं को इस दिन की महत्ता के बारे में बताया। श्री सुशील कुमार ने छात्राओं को क्लब की गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर स्पेस गैलरी सजाई गई थी। जिसमें छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न पोस्टर डिस्पले किए गए तथा छात्राओं को इसरो के विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी दी गई। विभिन्न लांच वैहीकल्स की भी टाइमलाइन प्रदर्शित की गई। छात्राओं ने चंद्रयान 3 व स्पेस से संबंधित विभिन्न मॉडल भी प्रदर्शित किए। क्विज प्रतियोगिता भी करवाई गई। बीएससी नॉन मेडिकल व कंप्यूटर साइंस की छात्राओं ने इसमें भाग लिया। बीएससी सेमेस्टर पहला की प्रिनिता, कंचन व निकिता प्रथम रहीं।

पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नालिजी की ओर से ऑनलाइन लेक्चर भी आयोजित किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन प्रख्यात साइंस कम्यूनिकेटर डॉ. टी.वी. वेंकटेश्वरन उपस्थित थे। उन्होंने इसरो के इतिहास के बारे में बताया। साइंस स्ट्रीम की लगभग 80 छात्राओं ने इस लेक्चर में भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सिम्मी, सुश्री हरप्रीत व सुश्री जसकरनदीप भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY