डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा

0
13
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन

पत्रकार अमरप्रीत सिंह, धर्मेंद्र सोंधी, नरेंद्र गुप्ता, कुलप्रीत सिंह, पीएस अरोड़ा, केवल कृष्ण, जतिन बब्बर, रवींद्र किट्टी को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार पहनाकर सौंपे गए नियुक्ति पत्र, आइडी कार्ड और व्हीकल स्टिकर

जालंधर 27 अगस्त (संजीव कपूर)- पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक बैठक जालंधर नॉर्थ एरिया में प्रधान अमन बग्गा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में विशेष तौर पर संस्था के जनरल सैक्रेटरी एडवोकेट अजीत सिंह बुलंद, पैटर्न प्रदीप वर्मा, चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आजाद, ज्वाइंट सचिव मोहित सेखड़ी, सुनील कपूर विशेष रूप से उपस्थित हुए।

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन
  • Google+

इस मौके प्रधान अमन बग्गा ने पत्रकारों की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की। इस मौके प्रधान अमन बग्गा ने अमरप्रीत सिंह को सीनियर उप प्रधान, धर्मेंद्र सोंधी को पीआरओ, नरेंद्र गुप्ता को उप प्रधान, कुलप्रीत सिंह को सचिव, पीएस अरोड़ा को कल्चरल विंग का इंचार्ज, केवल कृष्ण कॉर्डिनेटर, जतिन बब्बर को ज्वाइंट सेक्रेटरी, रवींद्र किट्टी को जालंधर वेस्ट का सेक्रेटरी नियुक्त किया। इस मौके प्रदीप वर्मा अजीत सिंह बुलंद जसविंदर सिंह आजाद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को ने हार पहनाकर उन्हें नियुक्ति पत्र, आइडी कार्ड और व्हीकल स्टिकर भेंट किए।

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन
  • Google+

इस मौके एडवोकेट अजीत सिंह बुलंद और प्रदीप वर्मा ने कहा कि किसी पत्रकार ने अगर डीएमए का सदस्य बनना है तो वह डीएमए के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के अन्य इलाकों में एसोसिएशन की बैठकें आयोजित कर अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी और साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र आई डी कार्ड व्हीकल स्टीकर भेंट किए जायेंगे। इस मौके हरीश शर्मा, पुनिश कुमार अरोड़ा, विक्की सूरी आदि कई पत्रकार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY