श्री सनातन धर्म गीता मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्मष्टमी पर्व

0
40
श्री सनातन धर्म

जालंधर 28 अगस्त (सुनील कपूर)- श्री सनातन धर्म गीता मंदिर पिशोरी मुहल्ला नजदीक भार्गव नगर जालन्धर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही श्रद्धा तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मंदिर को विशेष रूप से रंग बिरंगी लाइटों तथा सुंदर फूलों से सजाया गया मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतारें पूजा अर्चना के लिए लगनी शुरू हो गई थी मंदिर कमेटी की तरफ से भक्तों को किसी प्रकार की अवस्था ना हो उसके पूरे प्रबंध किए गए थे रात को विशेष पंडाल लगाया गया यहाँ भजन गायक ईशु एंड पार्टी ने अपने भजनो से खुब समय बाँधा युगल जोड़ी सरकार की झाँकी ने सबका मन मोह लिया इस मौके पर शहर के धार्मिक, समाजिक तथा राजनितिक गणमान्यों ने पहुँच कर प्रभू का आर्शीवाद लिया।

विशेष रूप से पहुँचे चंदन ग्रेवाल चैयरमैन पंजाब का मंदिर के प्रधान हरबंस लाल तथा उनकी टीम ने माता चुनरी डाल तथा सुन्दर समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर चंदन ग्रेवाल ने मंदिर कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए आज के दिन की सभी को बधाई मंदिर कमेटी के प्रधान हरबंस लाल ने सभी गणमान्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह पूरा कार्यक्रम इलाका निवासियों के सहयोग से सफल हो पाया है रात ठीक 12 बजे श्री कृष्ण जी के जन्म होने पर केक काटा गया जो कि आई हुई संगत में प्रशाद के रूप में बाँटा गया।

उसके साथ ही फ्रूट, मिठाई, खिलौने भी संगत में बांटे गए कार्यक्रम को सफल बनाने में शंटी चोपड़ा, शाम लाल चोपड़ा, सोनू धमीजा, बिट्टू नारंग, संजीव चोपड़ा, सोम नाथ नारंग, दर्शन लाल बहल, राधे श्याम, कीमती लाल, विनोद कुमार, महिन्द्र धमीजा, अशोक कुमार धमीजा, राजिन्द्र नागपाल, सुमेश चोपड़ा, राजेश धमीजा, दीपक सपरा, बंटी बहल, द्वारका चोपड़ा, मोहन लाल, मदन लाल वधवा, रमन चोपड़ा, यश चोपड़ा, यश सोनू धमीजा, प्रेम चोपड़ा, वरिन्द्र कुमार जिंदी, जसबीर सिंह धमीजा, राकेश नारंग, पंडित ज्ञान मिश्रा, पंडित जगदम्बा प्रसाद, पंडितानी रीटा रानी तथा मंदिर की स्त्री सत्संग सभा ने सहयोग किया

LEAVE A REPLY