ओमप्रकाश सप्पल कार सेवा कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए गए

0
13
ओमप्रकाश सप्पल

सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी का किया गया विस्तार-यशपाल ठाकुर

जालंधर 28 अगस्त (सुनील कपूर)- श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी के साथ गत कई वर्षों से जुड़े ओमप्रकाश सप्पल प्रसिद्ध उद्योगपति को आज कार सेवा कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर द्वारा चेयरमैन नियुक्त किया गया l इस संबंध में एक बैठक प्रधान यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में सोडल मंदिर कार्यालय में हुई जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से ओमप्रकाश सप्पल को कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया l

इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, राजेश शर्मा, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, प्रवीण भंडारी, शिवनारायण गुप्ता, जतिंद्र कुमार को शामिल कर कमेटी का बिस्तर किया गया l सभी सदस्यों द्वारा ओम प्रकाश सप्पल जी को फूल मालाएं पहना कर तथा प्रधान यशपाल ठाकुर महासचिव रवि मरवाहा को बाबा जी का सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया l

इस बैठक में प्रधान यशपाल ठाकुर, चेयरमैन ओमप्रकाश सप्पल, महासचिव रवि मरवाहा कैशियर महेंद्र प्रभाकर उप कैशियर अश्विनी शारदा जयपाल ठाकुर, केवल कृष्ण चोपड़ा, विजय सैनी, सुरेंद्र लंबी, गुरुदत्त चौहान, सुरेश ठाकुर, विकास सोंधी, नरेश सहगल, रघुवीर सिंह, प्रवीण अग्रवाल, नरेश शर्मा, अजय कुमार , राजेश शर्मा, प्रदीप कुमार, प्रवीण भंडारी, रमेश शर्मा, राजिंदर मलहोत्रा, संजीव कुमार , शिवनारायण गुप्ता, जतिंद्र कुमार,किशन लाल अरोड़ा ब सभी सदस्य मौजूद थे l

LEAVE A REPLY