शिव शक्ति मंदिर बैंक इन्क्लेव में मनाया गया धूमधाम से कृष्ण जन्मष्टमी पर्व

0
16
शिव शक्ति मंदिर

जालंधर 28 अगस्त (सुनील कपूर)- श्रीमति गुरां देवी जगोता शिव शक्ति मंदिर बैंक इन्कलेव में धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना तथा प्रभू के दर्शनो के लिए भक्तो की लम्बी कतारे लगनी शुरू हो गई थी रंग बिरंगी लाइटे तथा सुगिन्धत फूलों से मंदिर को सजाया गया रात को मंदिर के नए बने हाल में प्रभू का सुन्दर दरबार सजाया गया यहाँ भजन गायक विजय कौड़ा एंड पार्टी ने प्रभू महिमा का गुणगान किया मंदिर कमेटी द्वारा आए हुए गणमान्यों का विशेष सम्मान किया गया।

मंदिर कमेटी प्रधान सुनील गुप्ता द्वारा सभी जालन्धर वासियों को आज के दिन की बधाई दी महासचिव मोहन लाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कालोनी निवासियों ने भरपूर सहयोग किया रात 12 बजे प्रभू श्री कृष्ण महाराज के जन्म की सभी ने एक दूसरे को बधाई दी फल, मिठाई, बच्चों के खिलौने प्रशाद के रूप में सभी को बाँटे गए कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश वर्मा, पंडित कमलेश शास्त्री, नरेश कश्यप, मेवा लाल, बृजेश शर्मा, इन्द्र चोपड़ा, रमन शर्मा, पुनीत साहनी, धीरज, नवजोत कोमल, विजय भाटिया, किशोर शर्मा, मनीष गोयल, भगवान दास, अशोक नय्यर, सुरेन्द्र मोहन घई तथा मंदिर की स्त्री सत्संग सभा ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY