रस्ता मुहल्ला की तरफ से करवाए जा रहे 11वें गणपति उत्सव में राधिकाशरण संकीर्तन मंडली ने हाजिरी लगवाई

0
12
रस्ता मुहल्ला

जालंधर 12 सितंबर (सुनील कपूर)- रस्ता मुहल्ला की तरफ से करवाए जा रहे 11वें गणपति उत्सव में आज की भजन संध्या में राधिकाशरण संकीर्तन मंडली ने हाजिरी लगवाई संकीर्तन मंडली ने आज राधा अष्टमी की सभी को बधाई दी तथा अपने मधूर भजनों पर सब को झुमने पर विवश कर दिया इस मौके पर विशेष रूप से पहुँचे विश्व प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम ने गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया तथा गणपति उत्सव की सभी को बधाई भी दी

गायक सलीम ने इस मौके पर भजन गाकर भी आई हुई संगत को खुब आनंदित किया समिति के प्रधान विकास तलवाड़ ने माता रानी की चुनरी डाल तथा समृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया इस मौके पर उनके साथ नवन सेठी , निशु नय्यर , मोहित दुग्गल , चाहत , धीरज , मंदीप कौर तथा अन्य गणमान्य मौजूद थे आरती उपरांत विशाल भंडारा भी लगाया गया

LEAVE A REPLY