बाबा सोडल जी के मेले के परबंधों हेतु सोडल मंदिर कार सेवा कमेटी ने की आवश्यक बैठक::::

0
22
बाबा सोडल

सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी करेगी अपने सारे कार्यक्रम::: यशपाल ठाकुर:::::

श्री सिद्ध बाबा सोदल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी की एक आवश्यक बैठक प्रधान यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में सोडल मंदिर कार्यालय में हुई l

जालंधर 12 सितंबर (सुनील कपूर)- श्री सिद्ध बाबा सोडल जी का पावन मेला जो के इस वर्ष 16:: 17 सितंबर 2024 को आ रहा है, मेले के प्रबंधों के बारे में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि हर साल जिस प्रकार सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी अपने कार्यक्रम करती आ रही है इस बार भी सारे कार्यक्रम किए जाएंगे l

प्रधान यशपाल ठाकुर ने बताया कि 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार को सुबह 10:30 बजे यज्ञ शाला में हवन यज्ञ किया जाएगा
4:30 बजे मेले का उद्घाटन एवं बाबा जी का झंडा लहराया जाएगा l रात्रि 9:00 बजे हर साल की तरह इस साल भी तालाब में स्टेज के ऊपर महामाई का जागरण किया जाएगा lऔर 10:00 बजे एक विशाल लंगर जिसमें पूरी शोले, खीर, कचोरी, हलवा तथा अन्य प्रकार के व्यंजन आए हुए भक्तों के लिए वितरित किए जाएंगे l यह लंगर 16 तारीख शाम से आरंभ होकर 17 तारीख रात्रि 2:00 बजे तक निरंतर चलता रहेगा l

यशपाल ठाकुर ने सभी लंगर लगाने वालों से अनुरोध किया कि बाबा सोडल जी के मेले पर लंगरों में साफ सफाई का व्यापक प्रबंध जाए तथा किसी प्रकार का भी प्लास्टिक का सामान जैसे कि डूने पत्तल और लिफाफों का प्रयोग ना किया जाए जिस से शहर को प्लास्टिक मुक्त किया जा सके l उन्होंने पुलिस प्रशासन तथा सिविल प्रशासन से अपील की कि मेले पर आने वाले भक्त जनों की सुविधा को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए जाएं जिस से किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो l

चेयरमैन ओमप्रकाश सप्पल ने बताया कि मेले में तालाब कार सेवक कमेटी के 200 वॉलिंटियर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में उपस्थित रहेंगे l तथा पंजाब से आने वाले गणमान्य व्यक्तियों को बाबा जी का सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा l

इस अवसर पर प्रधान यशपाल ठाकुर , अध्यक्ष ओमप्रकाश सप्पल, महासचिव रवि मरवाहा , कैशियर महेंद्र प्रभाकर, उप कैशियर अश्विनी शारदा, जयपाल ठाकुर, विजय सैनी, सुरेंद्र लबी, रघुवीर सिंह, राजेश शर्मा, किशन लाल अरोड़ा, संजीव कुमार, जीडी चौहान, सुरेश ठाकुर, राजेंद्र मल्होत्रा, विकास सोंधी के अतिरिक्त अन्य सदस्य भी मौजूद थे l

LEAVE A REPLY