जिला स्तरीय ‘कला उत्सव’ मुकाबले करवाए गए
जालंधर 23 सितंबर ( कपूर) विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़ने तथा उनकी प्रतिभा को उभारने के मंतव से समग्रा शिक्षा अभियान के तहत कला उत्सव के जिला स्तरीय मुकाबले जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गुरिंदरजीत कौर एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी की अगवाई में स्थानीय सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन में शुरू करवाए गए। इस मौके पर जानकारी देते हुए कला उत्सव के नोडल अफसर प्रिंसिपल गोहरीना ने बताया कि समग्रा शिक्षा अभियान के तहत कला उत्सव में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने जानकारी दी कि कला उत्सव के पहले दिन रिवायती कहानी सुनाना, नाटक एवं संगीत वादन मुकाबले में सरकारी, गैर सरकारी, एडिड एवं केंद्रीय स्कूलों के 127 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे मुकाबले विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं । आज के नाटक मुकाबलों में एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल ने पहला, सरकारी कन्या हाई स्कूल तलवण ने दूसरा तथा दोआबा खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । नाटक मुकाबले में हरजीत सिंह ,कमलजीत सिंह तथा हरिश्चंद्र ने जज की भूमिका निभाई। रिवायती कहानी सुनाने के मुकाबले में सरकारी हाई स्कूल रायपुर रसूलपुर ने पहला, एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल ने दूसरा तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौगज्जा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संगीत वादन के मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सम्मीपुर ने पहला, सरकारी मॉडल सह-शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड ने दूसरा एवं एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रोग्राम के आखिर में प्रिंसिपल गोहरीना तथा जजों ने विजेता विद्यार्थियों को यादगारी चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जिक्रयोग है कि आज के जिला स्तरीय मुकाबलों के विजेता विद्यार्थी राज्य स्तरीय मुकाबलों में भाग लेंगे ।
अपइस मौके पर बलजीत कौर, अवनीत कौर ,राजेंद्र कौर के अलावा भाग लेने वाले समूह विद्यार्थी एवं उनके साथ आए गाइड अध्यापक भी मौजूद थे।