के.एम.वी. में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौक़े पर आयोजित हुआ रक्तदान कैंप

0
20
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान

छात्राओं ने रक्तदान कर किया महादान

जालंधर 1 अकतुबर (नीतू कपूर)- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा हमेशा साहित्य तथा संस्कृति गतिविधियों के साथ-साथ समाज कल्याण के उद्देश्य से प्रेरित गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है. इसी श्रंखला में विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत प्रयासरत रेड रिबन क्लब के द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाते हुए रक्तदान कैंप का आयोजन करवाया गया. विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापक वर्ग ने भी इस कैंप में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए रक्तदान जैसा महादान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया. श्रीमन अस्पताल, जालंधर से माहिर डॉ. तथा उनकी टीम टीम के द्वारा रक्तदान का संचालन बखूबी ढंग से करवाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने रक्तदान करने वाली सभी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जिससे कई इंसानों के जीवन की रक्षा में योगदान डाला जा सकता है.

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने के साथ-साथ कन्या महा विद्यालय अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों के प्रति भी संपूर्ण गंभीरता के साथ प्रयासरत रहता है तथा समय-समय पर संस्था के द्वारा विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिनसे समाज कल्याण करने के साथ-साथ जागरूकता का प्रसार किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, श्रीमती शिखा विशिष्ट, डॉ. संदीप तथा आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

LEAVE A REPLY