एचएमवी के कास्मेटालिजी विभाग ने स्टार्ट अप ‘काया’ के अन्तर्गत लगाया स्टाल

0
24
कास्मेटालिजी

जालंधर 2 अकतुबर (नीतू कपूर)- हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कास्मेटालिजी की ओर से स्टार्ट अप ‘काया’ के अन्तर्गत हेयर रीवाइटलाइकार ऑयल का स्टाल लगाया गया। यह ऑयल किचन के शुद्ध समान से बनाया गया है तथा यह हानिकारक कैमिकल मुक्त है। विभागाध्यक्ष सुश्री मुक्ति अरोड़ा ने बताया कि यह फैटी एसिड्स से भरपूर है जो प्राकृतिक तेलों से बालों को मजबूत बनाता है।

यह तेल सल्फर युक्त है जिससे बालों को ताकत व मोटाई मिलती है। इस तेल के साथ मसाज करने से स्कैल्प पर खून का बहाव भी तेज होता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग की इस इनोवेशन की प्रशंसा की। इस अवसर पर सहायक प्रो. सुश्री नवजोत, इंस्ट्रक्टर मनमीत कौर व डिमांस्ट्रेटर सुश्री मनवीर व गुरसिमर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY