शिव शक्ति मंदिर बैंक इन्कलेव में नवरात्रो के उपलक्ष्य में किया 108 ज्योति दूर्गा स्तुति का पाठ

0
91
शिव शक्ति मंदिर

जालंधर 10 अकतुबर (कपूर)- नवरात्रो के उपलक्ष्म में उतर भारत के हर छोटे बड़े मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है लोग वर्त रखते हैं , पाठ कीर्तन करते हैं भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए लम्बी लम्बी लाइने देखने को मिलती हैं जालन्धर महानगर के बैंक इन्कलेव के श्रीमति गुरां देवी जगोता शिव शक्ति मंदिर में पिछले काफी वर्षों से 108 ज्योति दुर्गा स्तुति का पाठ करवाया जा रहा है जिसमें कालोनी निवासी इस आयोजन में शामिल होते हैं मंदिर कमेटी के प्रधान सुनील गुप्ता ने बताया कि इस बार लोगों के सहयोग से बनाए गए राम हाल में यह आयोजन किया गया मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कमलेश शास्त्री जी द्वारा पूरे विधिवत रूप से पूजा करवाई।

तपश्चात मंदिर की स्त्री स्तसंग सभा द्वारा दुर्गा स्तुति का पाठ किया गया एक स्वर में चले इस पाठ की मिठास सुनते बनती थी मंदिर के महासचिव मोहन लाल शर्मा ने मंदिर कमेटी की तरफ से सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब कालोनी निवासी जिस तरह मंदिर की बेहतरी के लिए अपनी तरफ योगदान देते चले आ रहे हो आशा है आप की तरफ से यह सहयोग आगे भी मिलता रहेगा आरती उपरांत आई हुई संगत में प्रशाद बांटा गया कार्यक्रम को सफल बनाने में रमन शर्मा , नवजोत शर्मा , इन्द्रजीत लूथरा , धीरज , राकेश वर्मा , मोनू , मुनीष गोयल , नरेश कश्यप , विजय भाटिया , अशोक नय्यर , रमेश गोसाई , संजय जैन तथा अन्य ने सहयोग किया

LEAVE A REPLY