एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में तीन दिवसीय पराली प्रबंधन चेतना यात्रा का आयोजन

0
26
पराली प्रबंधन चेतना यात्रा

जालंधर 13 नवंबर (नीतू कपूर)- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कृषि विज्ञान केन्द्र जालंधर और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के सहयोग से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्य नेतृत्व अधीन तीन दिवसीय पराली प्रबंधन चेतना यात्रा का आयोजन किया गया। समागम का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डीएवी गान के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुयातिथि स्वरूप उपस्थित डॉ. कंचन संधू (कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत) का स्वागत प्राचार्या डॉ. अजय सरीन एवं कार्यक्रम के इंचार्ज स्कूल के को-कोआर्डिनेटर श्रीमती अरविंदर कौर द्वारा ग्रीन प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के रचनात्मक एवं विवेकशील कार्यों में अपना अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संस्था हमेशा वातावरण की सुरक्षा में अपना अहम योगदान देता रहा है।

उन्होंने छात्राओं को बताया कि पराली जलाने से दिन-प्रतिदिन वायु प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि हावी है जो हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को भी प्रभावित करती है और कृषि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अंत में प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को पराली निस्तारण के वैकल्पिक उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं वातावरण को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने हेतु संदेश दिया। डॉ. कंचन संधू ने छात्राओं के सृजनात्मक यत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एचएमवी की छात्राएं हर संभव तरीके से वातावरण को बचाने के लिए इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपना योगदान दे रही है। इस तीन दिवसीय चेतना यात्रा में पराली जलाने की समस्याओं के विषय को लेकर भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन, स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की जिसमें छात्राओं ने पराली जलाने के कारण बढ़ रहे प्रदूषण विरुद्ध अपने विचारों को सृजनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।

निबंध लेखन में अर्शदीप ने पहला, फरलीन ने दूसरा, मुस्कान ने तीसरा एवं रिद्धम व तन्वी ने सांझा रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में सोनाक्षी ने पहला, जैसमीन ने दूसरा, रिया बडोला ने तीसरा एवं मनप्रीत और हर्षिता ने सांझा रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में किरणबीर ने पहला, जसप्रीत ने दूसरा, रिया बडोला ने तीसरा एवं जैसमीन व खुशी ने सांझा रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। समागम के कोआर्डिनेटर श्रीमती अनुराधा ठाकुर, सुश्री अंजू एवं श्रीमती जूली को अवार्ड ऑफ ऑनर की ट्राफी के साथ समानित किया गया। अंत में स्कूल को-कोआर्डिनेटर श्रीमती अरविंदर कौर ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन सुश्री सुकृति द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY