भारत के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों को संविधान जरुर पढ़ाया जाये: बंटी, कलोटा
होशियारपुर, 17 नवंबर (तरसेम दीवाना)- बेगमपुरा टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के निर्देशानुसार फोर्स की एक बैठक फोर्स के हरियाणा भुंगा के अध्यक्ष अनिल कुमार बंटी और उप-प्रधान राहुल कलोटा की अध्यक्षता में निकटवर्ती गांव बस्सी बाहद में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन को देखें तो बाबा साहेब जी का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण और बहुत कष्टदायक रहा है, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर जी ने कभी हार नहीं मानी, कई भेदभावों के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने विदेश में भी उच्च स्तर पर पढ़ाई की और भारतीय संविधान बनाकर सभी को समानता का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं के साथ बहुत भेदभाव होता था और महिलाओं को बहुत नीच समझा जाता था। उन्होंने कहा कि संविधान की वजह से आज भारत की महिलाएं पंजाब पुलिस, वकील, शिक्षक, एस.डी.एम, डॉक्टर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और जज हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के जीवन के बारे में अपनेे बच्चों को जरुर बताया जाना चाहिए और स्कूलों में बच्चों को संविधान जरुर पढ़ाया जाये ताकि बच्चे बाबा साहेब जी के जीवन के बारे में पढ़ – लिख कर अपने माता-पिता के नाम को रोशन कर सकें। उन्होंने अंत में कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स एक रजिस्टर्ड संगठन है और फोर्स में से निष्कासित कुछ लोग अभी भी बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नाम पर प्रशासन को धमका रहे हैं और फोर्स का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन से अपील की कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि फोर्स से निष्कासित शरारती तत्वों का बेगमपुरा टाइगर फोर्स से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होने बताया कि फोर्स में से निष्कासित इन शरारती तत्वों पर माननीय अदालत में केस भी दायर किए हुए हैं। इस मौके पर औरों के अतिरिक्त बूटा राम, बॉबी, राकेश, संदीप, अमरीक सिंह, नवजोत नूर, मनप्रीत कलोता, कुलदीप, मुनीष, अर्जेश आदि मौजूद रहे।