एच.एम.वी. में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन

0
21
एक्सटेंशन लेक्चर

जालंधर 20 नवंबर (नीतू कपूर)- हंसराज महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल (आईक्यूएसी) द्वारा वल्र्ड ह्यूमन राइट्स आग्रेनाईज़ेशन के सौजन्य से एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन वल्र्ड ह्यूमन राइट्स आग्रेनाईज़ेशन की इंटरनेशनल एम्बैसडर सुश्री यासनी बुवादीन पुत्तो उपस्थित थी। इस अवसर पर आईक्यूएसी की सदस्या श्रीमती वाणी विज, तथा विशेष अतिथि श्री विवेक अग्रवाल भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन, आईक्यूएसी कोआरडीनेटर डॉ. आशमीन कौर व डीन यूथ वैल्फेयर डॉ. नवरूप कौर ने प्लांटर व फुलकारी भेंट कर उनका स्वागत किया।

सुश्री पुत्तो ने मारीशियस में महिलाओं की स्थिति पर बात की तथा कहा कि मारीशियस में महिलाओं व बच्चों को काफी सुविधाएं दी जाती है। उन्होंने मारीशियस सरकार द्वारा दिए जाने वाले अवसरों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास अपने परिवार को बांध कर रखने की क्षमता होती है। इसके लिए उसे अपने व्यक्तिगत व प्रोफेशनल जीवन में अंतर बनाकर रखने की कारूरत होती है।

प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना आज से समय जी ज़्ारूरत है। हमें अपने अधिकारों के लिए खड़े होना चाहिए। आईक्यूएसी कोआरडीनेटर डॉ. आशमीन कौर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY