एच.एम.वी. में सॉफ्ट स्किल्स व लीडरशिप पर वर्कशाप का आयोजन

0
10
सॉफ्ट स्किल्स

जालंधर 19 नवंबर (नीतू कपूर)- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग की ओर से डीबीटी के तत्वावधान मे सॉफ्ट स्किल्स एवं लीडरशिप पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन एडवांट एज के फाउंडर तथा क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर के पूर्व छात्र श्री ईशान सूद उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री ईशान सूद ने छात्राओं को पब्लिक स्पीकिंग की जानकारी दी। उन्होंने हार्ड व सॉफ्ट स्किल्स पर भी टिप्स दिए।

उन्होंने बताया कि हमारा प्रतिदिन का 70 प्रतिशत संचार नॉन-वर्बल हो सकता है, 20 प्रतिशत संचार कंटेंट व 10 प्रतिशत उसे डिलीवर करने की कला पर निर्भर करता है। उन्होंने छात्राओं को स्पीच के दौरान लिए जाने वाले विराम का महत्व भी बताया। स्पीकर को जिन आधारों पर आंका जाता है, उनमें कंटेंट, वॉयस माड्यूलेशन, बॉडी लैंग्वेज तथा फिलर्स शामिल है। उन्होंने छात्राओं के साथ पब्लिक स्पीकिंग पर एक गतिविधि भी की। विभागाध्यक्षा डॉ रमा शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया तथा छात्राओं को पब्लिक स्पीकिंग की महत्ता बताई। इस अवसर पर सहायक प्रो. श्रीमती ज्योति सहगल, सुश्री राधिका व सुश्री गायत्री भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY