एचएमवी में इंटीरियर डिज़ाइन एड-ऑन कोर्स का समापन

0
7
इंटीरियर डिज़ाइन

जालंधर 30 नवंबर (नीतू कपूर)- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग की ओर से सेमेस्टर के दौरान इंटीरियर डिज़ाइन में वैल्यू एडिड कोर्स का समापन किया गया। इस कोर्स की अवधि 30 घंटे थी। विभिन्न विषयों की छात्राओं ने इस कोर्स में भाग लिया तथा इंटीरियर डिज़ाइन की कला सीखी। इससे छात्राओं की क्रिएटिविटी को प्रोत्साहन मिला तथा खाली स्थानों को खूबसूरत बनाने की कला सीखी। छात्राओं ने इंटीरियर डिज़ाइन, इंटीरियर के विभिन्न मैटीरियल, आटोकैड सॉफ्टवेयर तथा प्रोडक्ट डिकााइनिंग की जानकारी हासिल की।

उन्होंने कालेज के पुराने फर्नीचर को लेकर रीसाइकल करके खूबसूरत फर्नीचर तैयार किया। कोर्स कोआरडीनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में इनोवेशन व क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना था। फील्ड की जानकारी देने के लिए फील्ड सर्वे भी करवाया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने कोर्स कोआरडीनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता व कोर्स इंचार्ज डॉ. राखी मेहता को बधाई दी।

LEAVE A REPLY