के.एम.वी. की छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पोस्टर्स के द्वारा फैलाई जागरूकता

0
9
विश्व एड्स दिवस

के.एम.वी. में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

जालंधर 30 नवंबर (नीतू कपूर)- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत कार्यशील रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया. विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग जैसी विशेष गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए एड्स जैसी भयंकर बीमारी के कारणों, लक्षणों एवं इस से बचाव के साथ-साथ इसके साथ संबंधित अलग-अलग नकारात्मक धारणाओं को नकारते जागरूकता फैलाई.

इसके साथ ही छात्राओं द्वारा एड्स से संबंधित विभिन्न मुद्दों को भी विस्तार सहित पेश किया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए अपील की तथा साथ ही बताया कि कन्या महा विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता फैलाने वाली गतिविधियों के साथ-साथ योगाभ्यास एवं काउंसलिंग सेशंस जैसे प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहते हैं जिनसे अच्छी मानसिक एवं शारीरिक सेहत को यकीनन बनाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.

LEAVE A REPLY