गांव पुंज में विधायक डॉ. इशांक कुमार का सम्मान समारोह

0
10
विधायक डॉ. इशांक कुमार

होशियारपुर, 30 नवंबर (तरसेम दीवाना)- चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. इशांक कुमार ने चुनाव परिणाम आने के बाद हलके में लोगों के बीच जाना और संवाद करना जारी रखा है। लोगों में भी उनको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, बीते दिनों गांव पुंज में डॉ. इशांक के पहुंचने पर गांव वासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओं से तोलकर उनका सम्मान किया और उनके विधायक बनने पर खुशी व्यक्त की । इस प्रोग्राम के दौरान डॉ. इशांक कुमार ने ग्रामीणों को उनके समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “यह जीत आपकी है, और मैं हर समय आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा। आपके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा और चब्बेवाल क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य करूंगा।

डॉ. इशांक ने अपने संबोधन में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया।ग्रामीणों ने डॉ. इशांक कुमार से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं। इनमें सड़क निर्माण, जल आपूर्ति इत्यादि समस्याओं को हल करने की मांग प्रमुख थी।

इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक बनने के बाद डॉ. इशांक कुमार का इस गांव में पहला दौरा था, जिस दौरान ग्रामीणों में नई ऊर्जा और उत्साह देखा गया। डॉ.इशांक के इस आयोजन में लोगों से विचार विमर्श ने यह साफ कर दिया कि वे न केवल अपने वादों को लेकर गंभीर हैं, बल्कि जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझने और हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध भी हैं।

इस अवसर पर जसविंदर सिंह ठक्करवाल, रवि दत्त लंबरदार, सरपंच हरप्रीत, दीरवाल, बलबीर राय, बलदेव किशन, चमन लाल, इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY