देश के गृह मंत्री अमित शाह पर सरकारें तत्काल कार्रवाई कर एफ.आई.आर दर्ज करें: बेगमपुरा टाइगर फोर्स

0
2
अमित शाह

एस.सी, बी.सी, ओ.बी.सी और उपेक्षित लोगों के लिए भगवान ही हैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी – बीरपाल, नेकू, हैप्पी

होशियारपुर, 20 दिसंबर (तरसेम दीवाना) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के मद्देनजर बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा डॉ. बी.आर. आंबेडकर चौंक, नज़दीक बस अड्डा, होशियारपुर में फोर्स के जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में भाजपा नेता गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक के भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस पुतला फूंक प्रदर्शन में फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष बीरपाला ठरोली तथा दोआबा अध्यक्ष नेकू अजनोहा विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के नाम पर टिप्पणी करना डॉ. भीमराव आंबेडकर पर ही नहीं ब ल्कि भारत के संविधान पर भी सीधा हमला है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियां भाजपा के असली इरादों तथा मानसिकता को दर्शाती हैं। उन्होने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने कई वर्षों के संघर्ष के बाद इस देश में रहने वाले हर वर्ग के लोगों को समान अधिकार देने के लिए देश को संविधान बना कर दिया। जिसमें सभी के लिए, विशेष रूप से दबे कुचले लोगों के लिए संपत्ति, शिक्षा, काम और समानता का अधिकार सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से यह संविधान भारत में लोकतंत्र की नींव के रूप में काम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री की इस टिप्पणी ने भाजपा की एस.सी. विरोधी और संविधान विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश किया है। बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से जोरदार मांग की है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाए।

उन्होंने कहा कि भारत के लोग, विशेष रूप से एस.सी समुदाय, इस तरह के घोर निरादर को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स संविधान की रक्षा करने और इसके सार को कमजोर करने के किसी भी तरह के प्रयास से लड़ने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि एस.सी. समाज और उपेक्षित लोगों के लिए एक ही भगवान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ही है , जिनकी बदौलत इन वर्गों के लोगों को आज़ादी मिली है। उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा एस.सी. समाज और उपेक्षित लोगों के प्रति प्याज जताना एक विशुद्ध धोखा है।

उन्होंने कहा कि अगर आज अमित शाह गृह मंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं तो यह डॉ. भीमराव आंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान की बदौलत ही है।इस मौके पर औरों के अतिरिक्त सतीश कुमार शेरगढ़, मंगा शेरगढ़ अनिल कुमार, बंटी राहुल कलोता, तजिंदर सिंह बब्बू, सतीश कुमार, कुलदीप, अमरीक सिंह राजू, मनप्रीत सिंह कलोता, डॉ. सरब कुमार शेरगढ़, करणवीर संधू, जसप्रीत शेरगढ़, जसवीर सिंह शेरगढ़, गगनदीप शेरगढ़, काला शेरगढ़, चंगा शेरगढ़, लाडी जग्गू शेरगढ़, अवतार माना, चन्द्रपाल हैप्पी मीडिया इंचार्ज, कमलजीत, रोहित बद्धन, मुनीष, सुखजीत फिलौरिया, मोहित बद्धन, अमनदीप, अरुण कुमार, राबिंदा, मलकीत सिंह, अजय कुमार, प्रो. तीर्थ राम, विशाल, कमलजीत, प्रिंस, राजा, कुलदीप सिंह, आकाश, चरणजीत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY