जालंधर 20 जनवरी (कपूर)- एनसीसी ग्रुप जालन्धर की छ: बटालियनों में ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षाएं करायी गई जिसमें तीन हजार से अधिक स्कूल के कैडेटों ने भाग लिया। जालन्धर, फ़ग़वाड़ा, होशियार और कपूरथला के पन्द्रह परिक्षा केन्द्रों मे परिक्षायें आयोजित की गई जिसमें सौ स्कूलों के कैडेटों ने परिक्षाओं में भाग लिया। विश्व के सबसे बड़े यूनिफार्म संस्था की ए सर्टिफिकेट एनसीसी की पहली परीक्षा होती हैं। दो वर्ष की एनसीसी ट्रेनिंग में दस दिनों का एक कैम्प अनिवार्य होता है तब ही कैडेट ए सर्टिफिकेट की परीक्षा दे सकते हैं।
कर्नल विनोदजोशी ने बताया 2 पंजाब एनसीसी बटालियन जालन्धर के 600 केडेटों ने एनसीसी परिक्षाओं मे भाग लिया।लायलपुर खालसा कॉलेज मे 578 एनसीसी केडेटो और गवर्नमेंट सीनियर सेकन्डेरी स्कूल टान्डा में 64 केडेटों ने अपनी परिक्षाये दी हैं। कर्नल विनोद ने बताया 350 अंकों की लिखित और 150 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा एक ही दिन मे आयोजित की जाती है। कैडेटों को अनुशासन और एकता के साथ पच्चीस अन्य विषयों पर परिक्षायें आयोजित होती हैं। एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना और देशप्रेम की भावना को जाग्रत करना हैं। 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के 28 स्कलों के 600 से अधिक कैडेटों ने परीक्षा में भाग लिया।
प्रतिवर्ष ए सर्टिफिकेट की परिक्षाये जनवरी माह में पूरे भारत में होती हैं। बी और सी सर्टिफिकेट परिक्षायें फरवरी माह में आयोजित की जाती हैं। लायलपुर खालसा कालेज में विभिन्न स्कूल के 14 एसोसिएट एनसीसी अफसर और 5 केयर टेकिंग अफसर परिक्षाओं में केडेटो के साथ उपस्थित रहे। प्रैक्टिकल परशिक्षाओं मे ड्रिल हथियारों को खोलना जोड़ना, मैप रीडिंग, फील्ड क्राप्ट और बैटल काप्ट आदि शामिल है। सभी कैडेटों और स्टाफ ने परीक्षा के उपरांत ग्रुप फोटो, एनसीसी गीत और भारत माता की जयकार के साथ अपने घरों को प्रस्थान किया।