मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले अपार, ज्ञान और विद्या से भरे भंडार , संगीत और कला में हो गहरी पहचान, ऐसा मिले सब बच्चों को मां का आशीर्वाद।

0
34

मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले अपार,
ज्ञान और विद्या से भरे भंडार ,
संगीत और कला में हो गहरी पहचान,
ऐसा मिले सब बच्चों को मां का आशीर्वाद।

  • Google+

जालंधर (नीतू कपूर):

सेठ हुकम चंद एस डी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, न्यू प्रेम नगर, न्यू प्रेम नगर, ‘जालंधर ‘के प्रांगण में नए सत्र 2025- 26 के शुभारंभ हेतु हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

  • Google+
विधिवत मंत्र उच्चारण कर विद्यालय के शुभारंभ पर आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु देवी देवताओं का आवाहन किया गया।

  • Google+
इस अवसर पर मैनेजमेंट के सदस्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा समूह स्टाफ के द्वारा हवन यज्ञ में पवित्र आहुति डाली गई ।
  • Google+

मां सरस्वती से जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश भरने की प्रार्थना की गई । इस आध्यात्मिक वातावरण में उपस्थित जनों ने सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करते हुए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के भाग्य उदय की कामना की।

LEAVE A REPLY