सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर के प्राइमरी विंग के करिकुलर एक्टिविटीज के विजेता विद्यार्थी हुए सम्मानित
जालंधर (कपूर)
सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर के प्राइमरी विंग के करिकुलर और कोकरिकुलर एक्टिविटीज के विजेता विद्यार्थीयों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम करवाया गया।इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षा विद और कैंट बोर्ड गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम पाठक ने मुख्य अतिथि और समाज सेवक एडवोकेट अनिल पाठक ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में
शिरकत की।स्कूल प्रबन्धक कमेटी की ओर से सहायक प्रबन्धक श्री सतीश चंद्र दादा भी समारोह में उपस्थित रहे व मुख्य अतिथि के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रिंसिपल श्रीमती ममता बहल ने पुष्प गुच्छ भेँट करके सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।नन्हे मुन्नों द्वारा पेश किए गए नृत्य व गीतों ने सभी अभिभावकों को भाव विभोर कर गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम पाठक व प्रबन्धक कमेटी के सह प्रबन्धक श्री सतीश दादा एवम प्रिंसिपल श्रीमती ममता बहल ने बच्चों को पुरस्कार बांटे।अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम पाठक ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए लर्निग बाई डूइंग, स्टोरी टेलिंग, रोल प्लेइंग आदि तकनीक अपनाकर शिक्षा को औऱ अधिक रुचिकर बनाया जा सकता है।उन्होंने स्कूल के बच्चों की प्रतिभा, शिक्षा के प्रसार में प्रबन्धक कमेटी द्वारा दिए जा रहे बहुमूल्य योगदान एवम समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की और स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।