जालंधर 1 फरवरी (जसविंदर सिंह आजाद)- आए दिन साइबर क्राइम की अलग-अलग प्रकार की घटनाएं सुनने में मिलती है लेकिन आज साइबर क्राइम में शरारती तत्वों ने जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को अपना निशाना बनाया विधायक रमन अरोड़ा के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट को अनजान अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया इस बात का पता विधायक रमन अरोड़ा को उसे समय पता लगा जब उनके फॉलोअर्स द्वारा उनका फोन कर बताया गया कि उनके अकाउंट पर कुछ अजीब किस्म की पोस्ट हो रही है जिसके साथ उनका किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है।
इस बारे में विधायक रमन अरोड़ा ने तुरंत ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट में इसकी कंप्लेंट डाली और इस बारे में जालंधर पुलिस को भी जानकारी दी विधायक रमन अरोड़ा ने अपने सभी फॉलोअर्स को इस बात की विनती की कि उनके अकाउंट पर डाली गई किसी भी पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उनसे संपर्क किया जाए और जब तक यह अकाउंट दोबारा से सामान्य नहीं हो जाते तब तक उनके अकाउंट पर दी गई किसी भी जानकारी को शातिर अपराधियों की मानसिकता समझा जाए इसी के साथ विधायक रमन अरोड़ा ने सभी शहर वासियों को इस प्रकार के साइबर क्राइम से सचेत रहने की बात कही इस संबंध में विधायक द्वारा पुलिस में जानकारी दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।