भगवंत मान के आदेशों को सामने रखते हुए पंजाब के सभी अदारे अब अपने कार्यशैली को और दुस्सत करते दिख रहे है

0
15
भगवंत मान

जालंधर 19 फरवरी (कपूर)- मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान के आदेशों को सामने रखते हुए पंजाब के सभी अदारे अब अपने कार्यशैली को और दुस्सत करते दिख रहे है चाहे वो कैबिनेट मंत्री हो यां फिर लोक बाडी मंत्री पंजाब सरकार किसी भी डिपार्टमेंट में अपने कार्य की ढीली कारगुजारी बर्दास्त नही कर रही उसी के तहत समय समय वह अपने सिनियर को भेज कर कार्यप्रणाली का जायजा लेने भेज रही है आज डाक्टर रवजोत सिंह लोकल बाडी मंत्री ने नगर निगम जालन्धर में पहुँच कर नवनियुक्त पार्षदों से मुलाकात की।

इस मौके पर वार्ड नंबर 70 से पार्षद जतिन गुलाटी उनके साथ लव राबिन ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया पार्षद जतिन गुलाटी ने अपने वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों बारे मंत्री जी को बताया और आने वाले समय में और क्या कार्य किए जाने वाले है उनसे अवगत करवाया मंत्री जी ने पार्षद जतिन गुलाटी तथा अन्य पार्षदों को अपने अपने वार्ड में ज्यादा से ज्यादा काम करने की हिदायतें दी तथा पंजाब सरकार की तरफ से हर प्रकार की संभव सहायता देने का आश्वासन दिलाया।

LEAVE A REPLY