पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त व येलो कार्ड धारक वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक बैठक चेयरमैन अमन बग्गा और अध्यक्ष शिंदर पॉल सिंह चाहल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस मौके चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आज़ाद गुरप्रीत सिंह संधू , सन्दीप वधवा और सुमेश शर्मा ने पंजाब रिफ्लेक्शन अखबार और न्यूज़ पोर्टल के चीफ एडिटर नीतू कपूर को डीएमए महिला विंग का वाईस प्रेजिडेंट बनने पर उन्हें नियुक्ति पत्र, आइडी कार्ड और व्हीकल स्टिकर सौंपे।
इस मौके नीतू कपूर, संजीव कपूर, सुनील कपूर अंजू कपूर, और पंजाब रिफ्लेक्शन के पत्रकार सुखविंदर सिंह, विजय पाल और हर्ष कुमार की तरफ से पत्रकार संधू और आज़ाद जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों के सहयोग से यहां महिला पत्रकारों को पत्रकारिता में आ रही समस्याओं का हल किया जा सकता है वही DMA की तरफ से किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों में और तेजी आएगी।
वृंदावन धाम से आचार्य श्री नीरज कुमार पाराशर जी से जानें 07/02/2025 दिन शुक्रवार का अपना दैनिक राशिफल दिनांक:- 07/02/2025, शुक्रवार*
दशमी, शुक्ल पक्ष,
💮🚩 विशेष...