शहर के प्रसिद्ध कॉमर्स कोचिंग सैंटर में 11वी तथा 12वीं कक्षा के अकाउंट्स तथा इक्नॉमिक्स विषय के नए बैच हुए शुरू ।

0
110

  शहर के प्रसिद्ध कॉमर्स कोचिंग सैंटर में 11वी तथा 12वीं कक्षा के अकाउंट्स तथा इक्नॉमिक्स विषय के नए बैच हुए शुरू ।

  • Google+
जालंधर (रामपाल): जालंधर शहर के  पक्का बाग में स्थित कपूर कॉमर्स कोचिंग सैंटर जो  कि  कोचिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया (न्यू दिल्ली) से रजिस्टर्ड है, यहां 11वी तथा 12वीं कक्षा की अकाउंट्स तथा इक्नॉमिक्स विषय के नए बैच  शुरू हो गए हैं। चाहवान विद्यार्थी नए बैच में दाखल होने के लिए संपर्क कर सकते है। सैंटर के संचालक ने बताया कि हर साल हमारे कोचिंग सैंटर के सभी छात्र  बहुत अच्छे नंबर लेकर पास होते हैं। यहां पर विद्यार्थियों को कॉन्सेप्ट बड़ी अच्छी तरह से समझाया जाता हैं। विद्यार्थियों के लगातार लिए जानें वाले टैस्ट  उन्हे परीक्षायों के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने हमारे संवादाता को बताया कि हमारे सैंटर में कॉमर्स से संबंधित  सभी विषय पढ़ाए जाते हैं तथा ये भी कहा हमारी एक और ब्रांच ग्रीन एवेन्यू ,बस्ती पीर दाद, कपूरथला रोड़ पर भी हैं । अधिक जानकारी के लिए विधार्थी इस मोबाईल न: 9815015941, पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY