फगवाड़ा फोटोग्राफर्का एसोसिएशन ने किया वर्कशाप का आयोजन

0
80

फगवाड़ा 7 जुलाई (पंजाब रिफ्लैक्शन न्यूज़)

  • Google+
  • Google+

दि पंजाब फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन रजि. के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय कैमरा कंपनी सोनी की वर्कशाप का आयोजन एसोसिएशन की स्थानीय इकाई फगवाड़ा फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन रजि. द्वारा होटल कलार्क इन गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में आयोजित की गई। इस वर्कशाप में सोनी कंपनी के मेंटर साजन मदान एवं सिने लाईन एक्सपर्ट पुनीत सबनानी के अलावा वियन पाई, ओंकार, अरविंद कुमार, साहिल मेहता, वरिन्द्र सिंह व हर्ष ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर फोटोग्राफर्ज को तकनीकी गुण सिखाये। इससे पहले कंपनी के गणमान्यों का पधारने पर एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष अनिल शर्मा, जोन सचिव राजेश अध्याय एवं प्रोजैक्ट डायरैक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में समूह उपस्थित फोटोग्राफरों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। तकनीकी विशेषक्ष साजन मदान एवं पुनीत सबनानी ने फोटोग्राफर बंधुओं को सिने लाईन कैमरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य की फोटोग्राफी सिने लाईन कैमरों पर ही अधारित है। व्यवसायिक फोटोग्राफी के लिए आ रहे नए माडल के कैमरों से पारंपरिक फोटोग्राफी और सिनेमैटिक फोटोग्राफी के क्षेत्र में बहुत आगे जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर वैडिंग फोटोग्राफी के साथ-साथ फीचर फिल्मों, ओ.टी.टी. प्लेटफार्म और म्यूजिक वीडियो के क्षेत्र में भी अब बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। इस दौरान पंजाब फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन के सह सचिव जुझार सिंह, जिला जालंधर के प्रधान जगमिन्द्र संधू सहित जोन सचिव राजेश अध्याय व फगवाड़ा प्रधान अनिल शर्मा और विजय कुमार ने पी.पी.ए. पंजाब द्वारा 3 व 4 अगस्त को गोराया में करवाये जा रहे पंजाब फोटोफेयर-2023 के पोस्टर का अनावरण किया। अंत में मंच संचालक राजेश अध्याय ने सभी गणमान्यों का पधारने के लिये आभार प्रकट किया। इस वर्कशाप में एसोसिएशन सदस्य रामपाल, कपिल कुमार, राकेश कुमार, मदन लाल, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, अमित नांदरा, परवेश, पवन कुमार, दीप दलजीत, परमिन्द्र सिंह, संजीव कुमार, सोनू शर्मा, सुरिन्द्र कुमार, वालिया जी, वरिन्द्र सिंह, हैप्पी भाणोकी, परविन्द्र सिंह, बोबी संगतपुर, शर्मा पांछटा आदि मौजूद थे।

  • Google+
  • Google+

LEAVE A REPLY