सुभाष गोरिया का शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने पर किया स्वागत

0
937

जालन्धर 10 नवंबर/शिव सेना के जिला प्रमुख सुभाष गोरिया को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा अपनी पार्टी में शामिल करने पर आज वार्ड नं 41 में पड़ते न्यू गीता कॉलोनी में सुभाष गोरिया का नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया।और लड्डू बांटे गए ।
इस अवसर पर पूर्व प्रिंसिपल राज कुमार भगत , रोशन लाल भगत, सुरिंदर ढिल्लों , बिट्टू प्रजापति ने पार्टी हाई कमान और पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और जिला जालन्धर के अध्यक्ष कुलवंत सिंह मनन का भी धन्यवाद किया ।
जिन्होंने शिव सेना के जिला प्रमुख और समाज सेवी सुभाष गोरिया को पार्टी में शामिल कर । जालंधर वेस्ट की राजनीति को नया रंग दिया।

LEAVE A REPLY