स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रीजन 3 जालंधर ने हॉस्पिटल में दी कुर्सियां

0
414

आज भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय ने ईएसआई अस्पताल जालंधर को मरीजों की सुविधा के लिए 20 एयरपोर्ट कुर्सियां उपलब्ध कराई, जिससे कि अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को बैठने की और अच्छी व्यवस्था हो सके। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार

ने  कहा कि  भारतीय स्टेट बैंक  समाज के हर वर्ग  के साथ  खड़ा रहता है  और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भलीभांति समझता है  और हर अवसर पर  सबके साथ खड़ा रहता है  इसी क्रम में  ई एस आई  अस्पताल जालंधर की  जरूरत को  पूरा करने का  एक छोटा सा अवसर मिला  और हम इसको  पूरा कर सके  और आगे भी बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाएगा।

इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ सुधा शर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक का आभार जताते हुए कहा कि बैंक के इस कदम से जालंधर के मरीजों को और अधिक सुविधा देने में सहायता होगी और भारतीय स्टेट बैंक के कदम की सराहना की।इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ,श्री जितेंद्र मोहन कालिया मुख्य प्रबंधक ,श्री पवन बस्सी उप प्रबंधक और एसबीआई वेल्थ के संजय पांडे और राकेश शर्मा उपस्थित रहे और अस्पताल प्रशासन की तरफ से डॉक्टर सुधा शर्मा मेडिकल सुपरीटेंडेंट, डॉक्टर गगनदीप सिंह सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हरदेव सिंह सीनियर मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY