वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनूप पाठक ने रिलीस किया “नया साल पौणाहारी के नाम” संस्था का निमंत्रण पत्र

0
653

आज स्थानीय रस्ता मोहल्ला स्थित “नया साल पौणाहारी के नाम” संस्था द्वारा करवाये जा रहे सिद्ध बााबा बालक नाथ जी की 6वीं वार्षिक चौंकी जो की दिनांक 30 जनवरी2021 दिन शनिवार को रात 8 बजे बड़ी श्रद्धापूर्वक और धूम धाम से मनाई जा रही है उसका निमंत्रण पत्र वार्ड नं.51 से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद पति अनूप पाठक एवं

प्रमुख समाज सेवक जोगिंदर कृष्ण शर्मा ने रिलीस किया। इस मौके पर संस्था के प्रधान विकास तलवार ने बताया कि बाबा जी की चौंकी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है

  • Google+
और करोना के नियमो का पालन करते हुए आई हुई सारी संगत का पूरा धयान रखा जाएगा। इस मौके पर चाहत कुमार,सुनील कपूर, सुमेश आनंद, आदित्य शर्मा, हर्ष कपूर, राहुल शर्मा एवम अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY