के.एम.वी. की छात्राएं अपैरल मेड-अपस एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल परीक्षा में छाईं

    0
    233

    के.एम.वी. की छात्राएं अपैरल मेड-अपस एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल परीक्षा में छाईं


    भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय,जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक चल रहे बी.वाक टैक्सटाइल डिजाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी प्रोग्राम की छात्राओं ने अपैरल मेड-अपस एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया. 26 छात्राओं ने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सेक्टर स्किल काउंसिल परीक्षा के जॉब रोल फैशन डिजाइनर को पास करते हुए अपनी मेहनत तथा लगन का प्रमाण दिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने शानदार परीक्षा परिणाम पर होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि कन्या महाविद्यालय का कौशल केंद्र छात्राओं के हुनर का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूनम तौर पर प्रयत्नशील है तथा बी.वाक टैक्सटाइल डिजाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी की छात्राएं उचित शिक्षा ग्रहण कर करते हुए जहां अपनी सृजनात्मकता के साथ फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है वहीं साथ ही उनके द्वारा बनाए गए परिधानों को ऐमेज़ॉन पर भी सेल किया जा रहा है. इसके साथ ही खुद के बुटीक खोल कर वह छात्राएं अपनी पारिवारिक आर्थिकता में योगदान डाल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफलता के लिए डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र तथा बी.वाक टैक्सटाइल डिजाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी के समूह स्टाफ सदस्यों द्वारा छात्राओं को दिए जाते उचित मार्गदर्शन की सराहना की.
    • Google+
    • Google+

    LEAVE A REPLY