शिरोमणि अकाली दल एस सी विंग के अमृतसर शहरी के जनरल सेक्रेटरी श्री अजय कुमार जी टपई के निवास स्थान पर एक मीटिंग का आयोजन

0
1043

आज शिरोमणि अकाली दल एस सी विंग के अमृतसर शहरी के जनरल सेक्रेटरी श्री अजय कुमार जी टपई के निवास स्थान पर एक मीटिंग
  • Google+
  • Google+
की गईजिसमें मुख्य तौर पर पूर्व विधायक डॉक्टर दलबीर सिंह वेरका ने शिरकत की इस मौके पर वार्ड नंबर 72 के निवासियों ने डॉक्टर दलबीर सिंह वेरका जी का स्वागत किया और मिशन 2022 के चुनावों के संबंध में विचार विमर्श किया गया इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल एस सी विंग के नवनियुक्त कौमी प्रचार सेक्रेटरी धर्मज्ञ हैप्पी भील जी को डॉ बलबीर सिंह वेरका जी ने सिरोपा देकर सम्मानित किया इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल की नीतियों को देखते हुए सरदार बचित्तर सिंह सरदार जिंदा और राणा ने अपने साथियों सहित शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का ऐलान किया और डॉक्टर दलबीर सिंह वेरका और श्री अजय कुमार ने नए साथियों को सिरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया इस मौके पर डॉक्टर दलबीर सिंह वेरका ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा इस मौके पर सरदार विक्रम सिंह वेरका मेंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरदार कुलदीप सिंह हरिपुरा सरदार जसवीर सिंह विकी सरदार जसपाल सिंह बोला सरदार जसवीर सिंह बॉक्सर बबली कोर सरदार सुरेंद्र सिंह सरदार निर्मल सिंह और विजय सिंह मौजूद थे

LEAVE A REPLY