जालंधर कैंट ( हरीश शर्मा ): 108 श्री गुरु शिव नारायण डिवेलपमेंट धर्मशाला कमेटी (रजि.) जालंधर कैंट ब्रिगेड गुरुद्वारा मोहल्ला न.20 की और से 8वा 7 दिवसीय ज्ञान योग सत्संग बावड़ी धर्मशाला में बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में बर्गेड धाम कमेटी मोहल्ला न 20 जालंधर कैंट द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
यात्रा में पूरे भारत से सन्त महन्त शामिल हुए बलिया से आए स्वामी शिव नारायण पंत के विश्व संरक्षक श्री डा. राम दयाल जी महाराज जो कि श्री गुरु शिव नारायण जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सातों दिन 7 से 10 बजे तक बावड़ी धर्मशाला में आयोजित सात दिवसीय ज्ञान योग सत्संग करेंगे गुरु धाम चंदरधाम से विश्व महंत केदार दास जी महाराज, श्री केवल कृष्ण जी महाराज विश्व अध्यक्ष, कपिल केसरी जी महाराज उप विश्व महंत, विशेष रूप से उपस्थित होकर सत्संग की रौनक को बढ़ाया मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी से सरदार सुरिंदर सिंह सोढ़ी हल्का जालंधर कैंट ने नारियल तोड़ कर शोभा यात्रा की रवानगी की।
इस मौके पर 108 श्री गुरु शिव नारायण डेवलपमेंट धर्मशाला कमेटी (रजि.) के चेयरमैन श्री प्रवीण कुमार, एवं श्री कमल कुमार वैश ने आई हुई सभी धार्मिक संस्थाओं, एवं शोभायात्रा में शामिल हुए सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया इस मौके पर अंबाला से आए महंत श्री कमल किशोर जी, मनोज कुमार जी नितिन वर्मा, फिरोजपुर से श्री अशोक कुमार, वरिंदर कुमार जी, अमृतसर से श्री राहुल वर्मा, जालन्धर से आए श्री विजय कुमार जी, उप प्रधान दीपक कश्यप, जनरल सेक्रेटरी रवि कश्यप, हुक्मी मंहत राकेश कुमार, केशियर राजेश ठाकुर, ज्वाइंट सेक्रेटरी राकेश कुमार पेंटर, भंडारी सुशील कुमार शशि, सुनील कुमार शीला, सोनू, अंशु, साहिल, काशी, एवं सभी भक्तजन कलश यात्रा में शामिल हुए।