सेठ हुकम चंद स्कूल प्रेम नगर में लगाई गई यह प्रदर्शनी

0
202

रिफ्लेक्शन ब्यूरो( राजीव भास्कर) 16 अगस्त:

  • Google+


सेठ हुकम चंद एसडी पब्लिक स्कूल, न्यू प्रेम नगर, में नॉर्दन फ्लैटलिक सोसाइटी तथा भारतीय डाक विभाग डिवीजन जालंधर की तरफ से राजीव कोहली ,संजोग जैन ,किशन मेहरा एवं कमांडर जे एस वालिया जी के सहयोग से डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई ।

  • Google+
इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता के बाद 1947 से लेकर आज तक जारी किए गए डाक टिकट जिनके ऊपर स्वतंत्रता के बाद 1947 से लेकर आज तक जारी किए गए डाक टिकट जिन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अंकित है इस तरह के डाक टिकट रखे गए थे । इस प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल के मुख्य अध्यापिका श्रीमती ममता बहल द्वारा किया गया इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्रीमती राधा दुग्गल तथा अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित थे।इस प्रदर्शनी को विशेष रूप से शिक्षण संस्थाओं में लगाया जा रहा है ताकि बच्चे अपने इतिहास से जुड़ सके अथवा बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो सके।
  • Google+
इस प्रदर्शनी में स्कूल के अध्यापक गण तथा बच्चों की तरफ से विशेष रुचि दिखाई गई । विद्यार्थियों को प्रत्येक डाक टिकट की विस्तृत जानकारी दी गई।
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+

LEAVE A REPLY